राहू केतु शांति पूजन
रहू केतु शांति
राहु-केतु के दुष्प्रभाव से, जीवन में समस्याओं का अम्बार लग जाता है और व्यक्ति का जीवन कठिन और कष्टकर हो जाता है। कुंडली में उपस्थित छायाग्रह राहु-केतु के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याएं जैसे दुर्भाग्य पूर्ण जीवन एवं नकारात्मकता को दूर कर सुख समृद्धि का आशीष पाने के लिए इनकी शांति करना आवश्यक है। हमारे सिध्ध आचार्यों द्वारा राहु-केतु की शांति पूजन कराकर अपने जीवन में सुख शांति और उन्नति को प्राप्त करें और भगवान का आशीष प्राप्त करें।
नकारात्मकता से मुक्ति - कुंडली में राहु-केतु के प्रतिकूल प्रभाव से लगातार समस्याएं आने लगती हैं और जीवन में सब कुछ बुरा होने लगता है। इस पूजा के प्रभाव से नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति प्राप्त होती है।
सुख समृद्धि की प्राप्ति - इस महापूजा के कारण राहु-केतु के दुष्प्रभाव का निवारण होने से व्यक्ति के घर-परिवार में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली स्थापित होती है।
दुर्भाग्यपूर्ण जीवन से मुक्ति - राहु-केतु का प्रभाव अत्यंत कष्टकारी है, जिन जातकों की कुंडली में इनका नकारत्मक प्रभाव रहता है उनके अथक प्रयास अर्थहीन हो जाते हैं। इस महापूजा के प्रभाव से कुंडली से दुष्प्रभाव ख़त्म होता है और व्यवसाय, और नौकरी में सफलता प्राप्त होती है।
1.अपनी सुविधा के अनुसार अपनी पूजा की तिथि का चुनाव करें ।
2.पूजा में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों के नाम एवं अपना गोत्र दर्ज करें ।
3.पूजा के 2 से 3 घंटे पहले आपको गूगल मीट का लिंक उपलब्ध कराया जायेगा जिसके द्वारा आप अपनी पूजा को लाइव देख पाएंगे ।
4.हमारे आचार्य जी द्वारा सभी सम्मिलित सदस्यों के नाम और उनके गोत्र के उच्चारण के साथ आपकी ऑनलाइन उपस्थिति में पूजा संपन्न की जाएगी।
5.पूजा का विडियो आपके व्हात्सप्प पर 1 - 2 कार्य दिवस की अवधि में प्राप्त होगा और आपका दिव्य प्रसाद 5-7 कार्य दिवस में आपके अधिकारिक पते पर पहुँच जायेगा।
Add a review
बुक ऑनलाइन पूजा